मायापुरी अंक 19.1975
‘दस्तक’ के प्रदर्शन के पश्चात लेखक-निर्माता-निर्देशक राजेन्द्र सिंह बेदी और उनकी हीरोइन रेहाना सुल्तान में भयंकर मनमुटाव हो गया था। दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाया करते थे। किन्तु कहते हैं पिछले दिनों होटल हीराइजोन में दोनों का फिर से मिलाप हो गया है। बताने वाले बताते हैं कि उस दिन होराइजोन में बेदी साहब ने जाम भर कर रेहाना सुल्तान को पिलाएं। और बाद में सर्दी लगने पर रेहाना ने बेदी साहब का कोट तक उतार कर पहन लिया अब सुना जाता है कि बेदी साहब पीकर रेहाना के नाम की माला जपते हैं। और कभी कभार भावुक होकर रोने भी लगते हैं।