मायापुरी अंक 12.1974
19 नवम्बर को रेहाना सुल्तान ने जब जन्म-दिन मनाया, प्रधानमंत्री का नही। रेहाना का जन्म भी 19 नवम्बर को ही हुआ था। रेहाना आजकल बहुत खुश दिखाई दे रही है और थोड़ी सी आशंकित भी। अगले दो महीनों में उनकी सात फिल्में प्रदर्शित होगी। कहा नही जा सकता कि ये फिल्में रेहाना को कहां से कहां पटक देंगी। रेहाना की सात फिल्में हैं दिल की राहें (राकेश पांडे) किस्सा कुर्सी का’ (आदिल) साजो रानी’ (रमेश शर्मा) एक लड़की बदनाम सी’ (महेन्द्र संधु) अलबेली (विनोद मेहरा) आज की राधा’ महेन्द्र सन्धु) सातवीं फिल्म यह सच है। इस फिल्म को पहले सेंसर ने पास नही किया था। अब चंद दृश्य परिवर्तनों के कारण फिल्म पास कर दी गई है।
फिल्मों और सितारों के नाम पढ़ कर कोई भी भला आदमी अनुमान लगा सकता है कि रेहाना सुल्तान का डरना कितना स्वाभाविक है सातों में से एक भी फिल्म ऐसी। नही जिसकी सफलता निर्विवाद हो।
रेहाना सुल्तान की फिल्में सैंसर ने की पास
1 min
