मायापुरी अंक 10.1974
रेखा के बारे में जैसा कि सब जानते है कि उसे न्यूज में रहने के आर्ट में महारत हासिल है। वह समय समय से ऐसे शो छोड़ती ही रहती है। कहते है उसने जान बूझकर अपनी बर्थडे पार्टी मे नकली स्कॉच पिलाई ताकि उस पार्टी का असल मकसद लोगों को (विशेषकर प्रेस वालों को) को यह जताना था कि अब उसका विनोद मेहरा से कोई संबंध नही है। पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर किरणकुमार तक वहां मौजूद थे किन्तु नही था तो बस विनोद मेहरा (जिस से उसने तलाक ले लिया है बताया जाता है। पुष्टी के तौर पर लोग उस की मां पुष्पावली का कथन दोहराते है पुष्पावली ने पिछले दिनों एक जगह कहा है कि वह अब बड़ी खुश है कि विन्नी (विनोद मेहरा) और रेखा के झगड़ो से नजात मिल गई है। (विन्नी और रेखा में प्राय आपसी झगडें किसी न किसी को लेकर होते रहते थे। जिनमें यशकोहली और मौसमी चटर्जी को गालियां पड़ा करती थी.)