मायापुरी अंक 42,1975
रेखा (जिसके बारे में मशहूर हैं कि वह सिवाए अंग-प्रदर्शन के अभिनय नही कर सकती) पिछले सप्ताह ‘राम भरोसे’ के सीन की शूटिंग में भाग लेते हुए एकदम भावुक हो गईं। और ‘नकली मार’ की बजाए नजीर हुसैन पर इस कदर असली कोड़े बरसाये और रोने लगीं। निर्देशक के कट बोलने पर भी उनका रोना बन्द न हुआ बड़ी मुश्किल से निर्देशक आनंद सागर ने उन्हें चुप कराया। तब कही उनके आंसू बंद हुए।