मायापुरी अंक 42,1975
अचानक रेखा ने इंग्लैण्ड पहुंच कर अनेक निर्माताओं को चकित कर दिया क्योंकि इन्हीं दिनों उन्होंने शूटिंग की डेट्स दे रखी थी। रेखा के घर वालों का कहना है कि वह सैर सपाटे के लिए वहां गयी है पर कुछ लोग उनकी यात्रा को रहस्यमय बता रहे हैं। कुछ को शंका है कि वह इंग्लैण्ड में ही किसी युवक से शादी करने का फैसला न कर बैंठे।