घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर रेने और डिम्पी महाजन का प्रवेश हुआ था. रेने इससे पहले ‘रोडीज’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
उनके बाहर जाने के बाद ‘बिग बॉस’ के घर की कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि फाइनल अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है. रेने अपने अत्तितुते की वजह से घर वालों की आँख का रोड़ा बनी हुई थी. एक दो टास्क में भी उसने हिस्सा न लेकर सबकी नाराजगी मोल ले ली थी. जाते जाते उसने पुनीत और करिश्मा का पूरी तरह से बैंड बजा दिया. उसने पुनीत और प्रीतम को कप्तान बनने का मोका देकर लोगों का दिल जीत लिया. क्यूंकि सभी जानते है की पुनीत की पॉलिटिक्स के चक्कर में परन्नीत हमेशा कप्तान नहीं बन पा रहा है.