इन दिनों फिल्म ‘की एंड का’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए अभिनेता अर्जुन कपूर ने विराट कोहली के उस पोस्ट का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अनुष्का को उनके साथ होने वाली हर बुरी चीज से जोड़ने वाले लोगों को शर्मिंदगी का एहसास कराया है।
अर्जुन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा ‘आज की पोस्ट में विराट का आदर देना चाहिये, अनुष्का शर्मा बहुत शालीन और सही हैं और इस सम्मान की हकदार हैं।
U gotta respect @imVkohli as a person for his post today… @AnushkaSharma is the most decent and correct person and she deserves respect !!
— Arjun Kapoor (@arjunk26) March 28, 2016
इससे पहले कोहली ने लिखा था, ‘प्रत्येक नकारात्मक चीज को अनुष्का से जोड़ने वाले लोगों के लिए शर्म की बात है और शर्म है कि ये लोग खुद को पढा लिखा बताते हैं।
Shame on people for trolling @AnushkaSharma non-stop. Have some compassion. She has always only given me positivity pic.twitter.com/OBIMA2EZKu
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
बता दें कि फिल्म ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर के अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। आर बाल्की के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।