कहते हैं नया साल कोई ना कोई नई सौगात लेकर जरूर आता है, और इस बात को बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर रितेश देशमुख कैसे भूल सकते हैं दरअसल उनके बेटे रियान ने उन्हें पहली बार बाबा कहकर बुलाया है।
इस बात की जानकारी खुद रितेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, उन्होंने लिखा की ‘2016 की क्या शुरुआत है. मेरे बेटे ने मुझे देखा और पहली बार ‘बाबा’ कहा।
What a start to 2016 – My Son looks at me n calls out 'Baba' for the first time. #magical
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 1, 2016
रितेश देशमुख इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनके बेटे रियान ने पहली बार उन्हें बाबा कहा। बता दें कि जेनेलिया और रितेश देशमुख ने 25 दिसंबर, 2014 को बेटे रियान का स्वागत किया था।