अभिनेत्री रिचा चड्डा को एक पार्टी में छेडछाड का सामना करना पड़ा. एक पार्टी के दौरान दो युवकों के छेड़छाड़ की करने की खबर है। पर इस पर रिचा की तारीफ करनी होगी की वोह घबरायी नही बल्कि रिचा ने उनके साथ बदतमीजी करने वाले दो लोगों को जमकर फटकार लगाई।
रिचा का कहना है कि सभी महिलाओं को ऐसी स्थिति में आवाज उठानी चाहिए।रिचा हाल ही में एक क्रिसमस पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि पार्टी में कुछ देर बाद दो शख्स आए। और उन्होंने रिचा का पीछा किया और उन पर अश्लील कॉमेंट भी किए। रिचा ने उन दोनों को जबर्दस्त फटकार लगाई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को मामला संभालना पड़ा। रिचा का कहना था की पता नही क्यों इसे लोग इस दुनिया में हैं जिन्हें ओरत की इज्जत करनी नही आती.