डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म “मैडम चीफ मिनिस्टर” का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में देखा जा सकता है की फिल्म की लीड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadha) को हाथ में झारू लिए देखा जा सकता है.
पोस्टर में रिचा के अलावा अभिनेता मानव कॉल और सोरभ शुक्ला नजर आ रहे है. इसके साथ ही पोस्ट के नीचे लिखा है “UNTOUCHABLE, UNSTOPPABLE.”
Presenting to you, the first look of #MadamChiefMinister, a gut shaking political drama starring Richa Chaddha, Manav Kaul and Saurabh Shukla! Out in cinemas on 22nd January! Stay tuned!@RichaChadha @saurabhshukla_s #ManavKaul #BhushanKumar #KrishanKumar @subkapoor pic.twitter.com/CUdCjZqDwY
— T-Series (@TSeries) January 4, 2021
फिल्म के पोस्ट और नाम से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कहानी महिला मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द घुमने वाली है जो पुरूष सत्तावादी समाज को किनारे हटाकर अपना रास्ता बनाती है. फिल्म में रिचा (Richa Chadha), सोरभ और मानव के अलावा अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे. रिचा ने 12 फरवरी 2020 को फिल्म को को ऑफिशियली अनाउंस किया था.
फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है. खबरों के अनुसार यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो “मायावती” के जीवन पर आधारित है. फिल्म को T-Series और कांगड़ा टाकीज ने प्रोड्यूस किया है.
हाल ही में रिचा चड्ढा (Richa Chadha) फिल्म शकीला में नजर आई थी.