हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट किया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था। अब एक बार फिर से वो विवाद में घिर गई है।
दरअसल रिहाना ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है। फोटोशूट की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ है।
when @PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl” @SavageXFenty pic.twitter.com/bnrtCZT7FB
— Rihanna (@rihanna) February 15, 2021
रिहाना ने फोटोशूट एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए करवाया है। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते ही वो ट्रोल होना शुरू हो गई हैं। उनकी काफी आलोचना की गई है।
Super offensive wearing Ganesha like that. My first god, a holy sentiment to millions of people celebrating Ganesh Chaturthi every year. Sorry RiRi, you disappointed me and others.
— daakkuuu (@Presenjeet26) February 15, 2021
एक यूजर ने लिखा कि “ये ऑफेंसिव है। इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। लोग हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते है। सॉसी RiRi, तुमने मुझे और सबको निराश किया है।“
आपको बता दें कि इस साल 2 फरवरी को रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था। रिहाना ने लिखा था कि हम सब इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे। जिसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने जवाब देते हुए रिहाना पर निशाना साधा था।
अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रिहाना का समर्थन किया था। यहां तक की दिलजीत ने रिहाना के लिए एक गाना भी बना दिया था।