मायापुरी अंक 01.1974
परवीन बॉबी के साथ ऋषि कपूर का हंसी-मजाक चल रहा था, किसी ने चुपके से आकर हम से कहा, ‘ऋषि’ और ‘परवीन’ का रोमांस चल रहा है।
थोड़ी ही देर बाद सैट पर नीतू सिंह के साथ ऋषि मौजूद थे। वही सज्जन मेरे पास आए और बोले, देखो उधर ऋषि परवीन को बेवकूफ बना रहा है और इधर नीतू सिंह को ?
ऋषि नीतू सिंह की मां से बातें करने लगा तो वही सज्जन बोले, भाई मान गये उस्ताद ऋषि को भी, नीतू की मां को पटा रहा है ताकि उसका नीतू के साथ रोमांस खुलकर चले।
मुझे उन महाशय की इन बातों को सुनकर बेहद परेशानी हो रही थी क्योंकि मुझे डर था कि यदि मैं नीतू या परवीन बॉबी से बातें करूं तो मेरा नाम भी उनके रोमांस की लिस्ट में जुड़ जायेगा।