बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने हाल ही में रिलीज हुई भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक एमएस धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की तारीफ की है। ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा “धोनी की फिल्म देखी. सुशांत पूरी तरह धोनी जैसे हैं. सभी किरदारों ने अच्छा काम किया और दो नई लड़कियां यकीनन स्टार हैं. निर्देशक ने भी बेहतरीन काम किया है।
Saw film"Dhoni". Sushant was totally Dhoni! All characters did good.And the two new girls are sure stars in the making.Director splendid job
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 2, 2016
बता दें कि ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ तीन दिनों में ही 66 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में है।