इन दिनों ऋषि कपूर और नीतू सिंह, मिसेज शाहरूख खान यानि गौरी खान के शुक्रगुजार होते नहीं थक रहे क्योंकि गौरी ने उनके बेटे रणबीर कपूर के नये घर को डैकोरेट किया है। बहुत कम लोगों को पता है कि गौरी खान स्वंंय इंटीरियर डिजाइनर है वो रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ एक्सक्लूसिव इंटीरियर प्रोजेक्ट डिजाइन करती है। इसके अलावा गौरी ने पिछले दिनों अपना ब्रांड न्यू इंटीरियर स्टोर भी खोला है जिसका नाम ‘डिजाइन सेल’ है। सुना है रणबीर ने गौरी से अपने घर को डिजाइन करने के लिये कहा था जिसके लिये गौरी सहर्ष तैयार हो गई और उसने रणबीर के घर की एक्सक्लूसिव इंटीरियर डिजाइनिंग की जिसे देख उसके मां बाप ऋषि और नीतू काफी खुश हुये और उन्होंने इसके लिये गौरी खान का शुक्रिया अदा किया ।
गौरी खान ने सजाया रणबीर कपूर का घर
1 min
