बीते दिनों सोशल मीडिया पर जेनेलिया की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो बेबी बंप के साथ नजर आई। इस तस्वीर में उनके साथ रितेश देशमुख और फराह खान भी थी लेकिन अब ये बात जग जाहिर हो चुकी है कि जेनेलिया एक बार फिर से प्रेग्नेंट है।
दरअसल रितेश ने खुद ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो बहुत ही प्यारी है। तस्वीर में रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। जेनेलिया का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है। रितेश ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ”Holding hands with you was the best decision I ever made”
Holding hands with you was the best decision I ever made. @geneliad pic.twitter.com/MkHZN66Md3
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 19, 2016
बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में शादी की थी और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम है रियान।