बॉलीवुड स्टार्स रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी अपनी फिल्म ‘बेंजो’ के प्रमोशन में जुटे हुए है। हाल ही में दोनों 92.7 बिग एफएम के स्टूडियो पहुंचे। जहां रितेश व नरगिस के साथ फिल्म की निर्माता कृषिका लुल्ला भी मौजूद थी। दोनों ने यहां ‘92.7 बिग एफ ग्रीन गणेश सीजन 9’ के कैंपेन को स्पोर्ट किया। इतना ही फिल्म की स्टारकास्ट ने अपनी फिल्म ‘बेंजो’ की सफलता के लिए भगवान गणेश की पूजा भी की।



