सोनी सब का वीकेंड मजा ‘बैंड बाजा बंद दरवाजा’ ने अपनी मजेदार डरावनी कहानी से दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांध रखा है। रॉकी (अमितोष नागपाल) से शादी करने आने वाली लड़कियों को डराकर भगाने की लगातार कोशिश के दौरान, स्नेहा (आशिता झावेरी) एक अन्य लड़की को लेकर आती है।
स्नेहा एक अन्य आइडिया के साथ आती है और किसी लड़की से जुड़ने के लिये ऑनलाइन डेटिंग करने का सुझाव देती है। रॉकी को यह आइडिया पसंद आ जाता है, उसे एक योग्य लड़की मिलती है, जिससे वह बातचीत आगे बढ़ाता है। दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं, तीन भूतों को यह बात पता चलती है और वह उस लड़की को पकड़ लेते हैं, रॉकी यह देखकर हैरान रह जाता है। समस्या उस समय आती है जब पुलिस चंदन खुराना को उस लड़की को किडनैप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है। अपने पिता को बाहर निकालने के सारे प्रयासों को लगाने के दौरान रॉकी इस पूरी घटना का चौंका देने वाला सच पता चलता है।
रॉकी को किस तरह इस बात का पता चलता है और क्या इससे उसे अपने पिता को बचाने में मदद मिलेगी?
रॉकी की भूमिका निभा रहे अमितोष नागपाल ने कहा, ‘‘रॉकी को एक बार फिर यह उम्मीद जगी थी कि ऑनलनाइन डेटिंग के इस अलग तरीके से उसकी शादी हो पायेगी। हालांकि, इससे उसके पिता और वह एक अलग ही परेशानी में फंस जाते हैं। अब अपने पिता को जेल से बाहर निकालने की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गयी है, क्योंकि उन्होंने सबके सामने सारा सच बता दिया है। इन सारी घटनाओं के बीच, दर्शकों के सामने हंसी का तूफान आने वाला है।’’
चंदन खुराना की भूमिका निभा रहे राजेंद्र सेठी ने कहा, ‘‘चंदन खुराना को एक लड़की का किडनैप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है। अब इस स्थिति से बाहर निकलने के लिये उसके पास उसके बेटे रॉकी का ही आसरा है। दर्शकों के लिये यह देखना मजेदार होगा कि सच का पता लगाने के दौरान आगे क्या होगा।’’
और अधिक जानने के लिये देखिये, ‘बैंड बाजा बंद दरवाजा’, शनिवार और रविवार शाम 7 बजे सोनी सब पर
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.