“बड़े अच्छे लगते हैं” में राम कपूर और साक्षी तवंर के सामने रोल कर रहे कलाकार रोहन मेहरा ने अपने अच्छे पन का सबूत देते हुए खून दान किया।
उनकी इस बात की तारीफ सभी ने मुक्त कंठ से की। जिसने भी यह बात सुनी उसने रोहन की पीठ थपथपाई। अब अगर आप सोच रहे हो की ऐसा उसने किसी सोशल एक्टिविटी के तहत किया तो आप गलत सोच रहे हो। यह उसने अपने सीरियल “बड़े अच्छे लगते हैं” के एक शॉट के दौरान किया। चलो। फ़िल्मी ही सही एक नेक काम तो रोहन ने कर ही दिया