बाहुबली ने दर्शकों को इस कदर अपना दीवाना बना दिया की अब दर्शकों से इसके दूूसरे भाग यानि ‘बाहुबली-2’ का इंतज़ार नहीं हो रहा है, और वहीँ फिल्म मेकर्स भी अपने दर्शकों को एक्साइटमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है, चाहे धीरे-धीरे ही सही इस फिल्म की कुछ-कुछ झलक सामने आती ही रहती है। जी हाँ हम बात कर रहे है इस फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज़ कर दिया है, राजमौली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज़ किया “जिसमें प्रभास और अनुष्का तीर-कमान लिए खड़े हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा है, कि यह सीन फ़िल्म के सबसे बेहतरीन सीक्वेंस में से एक है।
Amarendra Baahubali with Devasena. From one of the most artistic sequences in #BAAHUBALI2. #WKKB. pic.twitter.com/TdN3DfWqJA
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 26, 2017
देखिये देवसेना के साथ बाहुबली का यह नया पोस्टर” यानी इस पोस्टर से ये साफ़ जाहिर हो गया है की बाहुबली-2 का जलवा बाहुबली के पहले भाग से भी ज्यादा होगा। आपको बता दें की (बाहुबली-2) 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी यानि 28 अप्रैल को आपको पता चल जायेगा की ‘कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’