50 से 70 के दशक की कई मशहूर फिल्मों में अभिनय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री साधना शिवदासनी का आज निधन हो गया। साधना काफी लंबे समय से बिमार थी बुखार होने पर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली, वह 74 वर्ष की थी।
बता दें कि साधना माउथ कैंसर से जूझ रही थीं। दिसंबर 2014 में उनके मुंह के कैंसर की मुंबई में ही सर्जरी भी हुई थी।
साधना अपने हेयरकट की वजह से वह स्टाइल आइकॉन के रूप में पहचानी जाती थीं। उनके हेयरकट को उनके नाम पर ‘साधना कट’ कहा जाता था। ‘वक्त’, ‘मेरे महबूब’, ‘आरजू’ और ‘मेरा साया’ उनकी पॉपुलर फिल्में थीं।
मायापुरी परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है