बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियॉन ने अपने बॉडीगार्ड के लिए अपना आस्ट्रेलिया का टूर कैंसल कर दिया था। वह आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने ही वाली थी कि उन्हें पाता चला कि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड यूसूफ के जाने से साफ इंकार कर दिया।
सूत्रों की मानें तो सन्नी अपने बॉडीगार्ड यूसूफ पर बहुत यकीन करती हैं और उसके बिना सन्नी किसी भी पब्लिक इवेंट में नही जाती। दरअसल शुक्रवार और शनिवार को सनी सिडनी और मेलबर्न में परफॉर्म करने वाली थी। लेकिन यूसूफ को वीजा न मिल पाने के कारण सन्नी ने इस इवेंट को करने से इंकार कर दिया था।