मायापुरी अंक 11.1974
सायरा बानो को डाक्टरों ने सलाह दी है कि वह अधिक फिल्मों में काम न करे क्योंकि इससे मानसिक तनाव बढ़ जाता है। लगता है सायरा का शरीर बिजली की मोटर जैसे काम करता है। बिजली की मोटर बिजली के कान ऐंठ कर तरह-तरह के काम करती है। मानसिक तनाव भी सायरा के दिमाग में घुस कर शरीर पर तरह तरह के असर दिखाता है। इस तनाव से सायरा के शरीर पर लाल-लाल दाने उभर आते है। इन दानों का कारण पहले एलर्जी, फिर ब्लड कैंसर और लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार डाक्टरों ने दानों के लिए मानसिक तनाव को दोषी ठहराया है। जैसे जैसे मेडिकल सांइस तरक्की करती जाएगी, इन दानों का कारण भी बदलता जाएगा।