मायापुरी अंक 16.1975
रेहाना सुल्तान की ‘प्यासी औरत’ का नाम बदल कर ‘सज्जो रानी’ रख दिया गया है। आपको मालूम है कि फिल्म वाले बड़े बहमी होते हैं। ‘प्यासी नदी’‘प्यासे दिल’‘प्यास’‘प्यार की प्यास’ आदि सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर प्यासी ही रह गई थी। और ‘प्यासी औरत’ से रेहाना सुल्तान की ‘चेतना’ वाली इमेज उभरती है। आज रेहाना ने ऐसी भूमिकायें करनी बन्द कर रखी हैं। बस निर्माता के दिमाग में नामालूम क्या-क्या ख़्यालात उभरने लगे और पता चला कि ‘प्यासी औरत’ सज्जो रानी बन गई है।