बॉलीवुड मशहूर लेखक सलीम खान ने उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के बटालियन पर हुए हमले के दो दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आड़े हाथ लिया।
सलीम खान ने ट्विटर के जरिए ट्वीट किया, ‘माफी चाहता हूं श्रीमान शरीफ, लेकिन आपका नाम रखने वालों को अगर जरा भी अंदाजा होता कि आपका चरित्र कैसा होगा तो वे आपका नाम बे-नवाज शरीर रखते।’
they would have named you Be-Nawaz Sharir.A big blunder has been comitted. Its your own admission that no one listens to u in Pakistan be it
— Salim Khan (@luvsalimkhan) September 20, 2016
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एक बहुत बड़ी भूल हो गई है। आपने खुद माना है कि पाकिस्तान में आपकी कोई नहीं सुनता, ना सेना, ना संसद, ना लोग। आश्चर्य है कि आपका परिवार भी आपकी सुनता है या नहीं? और विचित्र बात यह है कि आप पूरी दुनिया में भारत की शिकायत करते फिर रहे हैं। कोई सुन रहा है क्या?’
your army, your parliament or your people. Wonder if your respected family listens to you ???
— Salim Khan (@luvsalimkhan) September 20, 2016
Ironic then that you are going around the world complaining about India. Is anyone listening ??
— Salim Khan (@luvsalimkhan) September 20, 2016
गौर हो कि कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को हथियारों से लैस आतंकियों के सेना के मुख्यालय पर हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे जिसके लिए बालीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख खान, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख और मधुर भंडारकर पहले ही आलोचना कर चुके हैं।