बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि उनके भाई और सुपरस्टार सलमान खान उनके लिए अनमोल हैं और उनका बंधन अटूट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरबाज से जब सलमान के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, सलमान मेरे लिए अनमोल हैं। हमारा परिवार एक-दूसरे के लिए मुसीबत में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है। हालांकि हम सभी अपना जीवन अपने तरीके से जीते हैं, फिर भी जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
इन दिनों अरबाज अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान के साथ टेलीविजन रियेलिटी शो ‘पॉवर कपल’ को होस्ट कर रहे हैं।
बता दें कि सलमान खान बीती 27 दिसंबर को पूरे 50 साल के हो गए हैं और सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ है जिसमें वो पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे।