कलर्स के प्रसिद्ध सीरियल ‘उड़ान’ के सेट पर हाल ही में सलमान खान व अनुष्का शर्मा पहुंचे। दरअसल सलमान खान व अनुष्का शर्मा सीरियल के सेट पर अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की प्रमोशन के लिए पहुंचे। दोनों ने सेट पर मीरा दयस्थले (चकोर), विजयेंद्र कुमेरिया (सूरज), पारस अरोड़ा (विहान), विधि पंड्या (इमली) से मुलाकात भी की।










