बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपने परिवार से कितना प्यार करते है ये तो हम सभी जानते है। हाल ही में सलमान खान के प्यारे व क्यूट भांजे आहिल फिल्म ‘टयूबलाइट’ के सेट पर प्यारे मामू से मिलने पहुंचे। आहिल को उनके पिता आयुष शर्मा सलमान खान से मिलवाने लाये थे। इतना ही नहीं सलमान खान की बहन अर्पिता ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा ‘एक फ्रेम में मेरी लाइफ, मेरा भाई, मेरे हसबैंड और मेरा बेटा… मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरी खुशियां… शुक्रिया।’इस तस्वीर में सलमान अपने गले में जूते लटकाए हुए हैं व आहिल अपने पिता की गोद में हैं सलमान खान को देखकर खिलखिलाकर हंस रहे है।
सलमान मामा से फिल्म ‘टयूबलाइट’ के सेट पर मिलने पहुंचे क्यूट आहिल
1 min
