बॉलीवुड में अब हर एक्टर वेब सीरीज काम करना चाहते है. सैफ अली खान से लेकर शाहरुख़ खान हर सुपरस्टार वेब सीरीज करने के लिए तैयार है वही बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने वेब सीरीज में काम करने से इनकार कर दिया है जी हाँ वेब सीरीज पर चर्चा करते हुए खबर थी कि सलामन खान को वेब सीरीज ऑफर हुई है। इस पर सलमान खान ने बताया, ‘वो जब भी वेब पर कदम रखेंगे तो पारिवारिक कंटेंट बनाएंगे।’ जब तक ऐसा नही होगा मैं ऑफर ठुकराता रहूँगा.
सलमान खान ने कहा, वेब सीरीज अच्छी हैं लेकिन यह थोड़ी साफ-सुथरी होनी चाहिए। मुझे वेब पर चलने वाली बकवास चीजें पसंद नहीं हैं। मुझे भी हाल में वेब के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं भी वेब के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करूंगा लेकिन हम आपके हैं कौन टाइप का।
जब सलमान से पूछा गया गया कि ‘नोटबुक’ विदेशी फिल्म ‘द टीचर्स डायरी’ से प्रेरित है? तब सलमान ने कहा, ‘टीचर्स डायरी क्या है? हमारी फिल्म उससे ज्यादा अच्छी है। हमने इस फिल्म पर बहुत काम किया है। हमारी फिल्म का प्लॉट लगभग समान है लेकिन हम थाई फिल्म हिन्दी में नहीं बना सकते हैं। फिल्म में लव स्टोरी का बैकड्रॉप बिल्कुल अलग है। हमारी फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.