सलमान की बहुचर्चित फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले चरण की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ‘सुल्तान’ के लिए अनुष्का के रूप में बेगम भी मिल गई है। इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि फिल्म में अनुष्का और सलमान खान के बीच कुश्ती का सीन फिल्माया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो अनुष्का को इसके लिए तैयार किया जा रहा है और उनके किरदार पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग के लिए काफी पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि शूटिंग मे कोई अड़चन न आए क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि सलमान खान जहां भी शूटिंग करते हैं वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है जिसके देखते हुए इस बार लोकेशंस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया गया है।
बता दें कि फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के मौके पर रिलीज होगी जहां पर इसकी टक्कर शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘रईस’ से होगी।