बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों काफी खुश है। दरअसल सलमान खान मामू बन गए है। दरअसल सलमान खान की बहन अर्पिता ने एक बेटे को जन्म दिया व उसके बाद से ही खान परिवार में जश्न का माहौल है। सलमान की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है। साथ ही सलमान ने नन्हें मेहमान का स्वागत एक खास तोहफे के साथ किया। सलमान ने अपने भांजे आहिल को उनके जन्म पर एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। सलमान ने अपने भांजे को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने पर हॉस्पिटल में ही तोहफे के रूप में शानदार बीएमडब्ल्यू कार भेजी। इसके बाद अहिल को बीएमडब्ल्यू से सीधा उनके मामूजान के घर ही ले जाया गया।
सलमान खान ने भांजे को दिया गिफ्ट
1 min
