बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी फैमिली और भांजे आहिल से कितना प्यार करते है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि वो अपनी आनेवाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल पूरा कर ऑस्ट्रिया से 22 घंटे का सफर पूरा कर मालदीव सिर्फ अपने भांजे का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे। हाल ही में सलमान खान की अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान अपनी बहन अलवीरा, अर्पिता, भाई अरबाज खान, मलाइक, सोहेल और अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी नजर आ रही है।
Maldives ?……#ahilturns1 #funtimes @amillafushi A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on
Loving my @surilyg summer travel jacket.#maldives A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on