पुलकित सम्राट ने हाल ही में सलमान खान की मुंहबोली बहन से शादी की है। श्वेता रोहिरा सलमान खान को राखी बांधती हैं और यही कारण है कि सलमान उनकी शादी में भाई की हैसियत से शरीक हुए थे।
पुलकित वैसे तो टीवी पर काफी पहले क्योंकि सास भी कभी बहू थी से एंट्री कर चुके थे लेकिन बड़े परदे पर आने में उन्हें काफी वक्त लगा। उनकी पहली फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद फुकरे से उन्हें थोड़ी पहचान मिली।सलमान के बेहद करीबी होने के कारण वो जय हो में भी नज़र आए। दिव्या खोसला, यारियां के फ्लॉप होने के बाद अब दूसरी फिल्म पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए यामी गौतम और पुलकित सम्राट को साइन किया है।