सलमान खान ने ‘बिग बॉस-8’ बीच में ही छोड़ दिया था, और अब उसे फराह खान होस्ट कर रही हैं। पर जो बात निकल कर सामने आ रही है कि सलमान ने यह शो अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान के चलते नहीं छोड़ा था, बल्कि उनके इस फैसले के पीछे शो का नया सेगमेंट ‘हल्ला बोल’ था।
दरअसल सलमान की सोच थी की बिग बॉस को अपने समय पर ही पूरा किया जाये और वो नहीं चाहते थे कि ‘हल्ला बोल’ शुरू किया जाए। उन्होंने कलर्स चैनल से रिक्वेस्ट भी की थी कि पहले शो का विनर डिक्लेयर कर दिया जाए, और अगर वो लोग हल्ला बोल शुरू करना ही चाहते हैं तो बाद में एक नये तरीके से ‘हल्ला बोल’ सीरीज शुरू की जाए। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और सलमान ने शो को अलविदा कह दिया।