बाहुबली के नाम से मशहूर एक्टर प्रभास की मच अवेटेड फिल्म साहो का हाल ही में नया पोस्टर रिलीज़ किया है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स अब तक सामने आ चुके हैं। फिल्म साहो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामन आई है। जो कि सलमान खान के फैंस के लिए भी गुड न्यूज़ है। खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी बाहुबली प्रभास की फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं। खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने कैमियो रोल के के लिए सलमान खान को अप्रोच किया है।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के पोस्टर्स और टीज़र भी रिलीज़ किए जा चुके हैं। अब अगर सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो उनके सीक्वेंस को शूट करके फिल्म में जोड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म में नील नितिन मुकेश अहम भूमिका निभा रहे हैं। खबर है कि उनके कहने पर फिल्म में सलमान खान को गेस्ट अपीयरेंस के लिए लिया जा रहा है। नील नितिन मुकेस ने ही मेकर्स को सलमान को फिल्म से जोड़ने की सलाह दी थी।
बता दें कि नील नितिन मुकेश और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। नील ने मेकर्स को सुझाव दिया कि वे कैमियो रोल के लिए सलमान खान को अप्रोच करें। जिसके बाद मेकर्स ने सलमान खान को फिल्म में कैमियो रोल ऑफर किया। लेकिन अभी तक सलमान खान की तरफ से कैमियो रोल करने के लिए कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, मंगलवार को प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया।
फिल्म साहो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे अहम रोल में नजर आएंगे। साहो हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.