बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं फिल्म के शूटिंग सेट से तस्वीरें भी सामने आती ही रहती है जिससे ये पता चलता है कि फिल्म की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है। वहीं इस बीच सलमान खान से जुड़ी एक और खबर सामने आई है।
खबरों की मानें तो सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से सगाई कर ली है बताया जा रहा है कि जिन दिनों फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर में हो रही थी उसी दौरान सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी उनके साथ रहीं लूलिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उनके हाथ में एक छोटा सा Pillow है, जिस पर LOVE IS BLIND लिखा हुआ नजर आ रहा है इस फोटो में खास बात ये है कि इसमें सलमान खान भी नजर आ रहे हैं और उन्होंने लवर फिंगर में एक रिंग भी पहनी है।
अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान ने लूलिया से सगाई कर ली है क्योंकि सलमान ने ये अंगूठी लूलिया की मौजूदगी में पहनी है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा वैसे बता दें कि लूलिया सलमान के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों के भी काफी करीब है लूलिया को कई बार सलमान के फैमिली फंक्शंस में देखा गया है।