अभी तक तो दुनिया कहती थी लेकिन अब तो सलमान खान ने भी ये मान लिया है कि शाहरुख खान व सलमान खान के बीच की दूरियां खत्म हो गयी हैं और करन अर्जुन फिर से एक हो गये हैं। जी हां सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी के बाद 22 नवंबर के बिग बॉस 8 के एपिसोड में कहा कि शाहरुख खान व सलमान खान दोस्त हो गये हैं।
बिग बॉस 8 हुआ कुछ यूं कि सलमान खान जब बिग बॉस 8 के प्रतिनिधियों से मिले तो उन्होंने सभी को घर के बाहर की खबरें देनी शुरु कीं। उन्होंने सभी को बताया कि उनकी बहन अर्पिता खान की शादी हो गयी है और शाहरुख खान व सलमान खान दोस्त हो गये हैं। घरवाले इस खबर पर काफी खुश हुए। सलमान खान ने इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा कि मीडिया ने उनकी और शाहरुख की तस्वीरों के साथ काफी मस्ती भी की है।