फिल्म ‘रेस-3’ में सलमान खान जहां सिंकदर के एक्शन अवतार में नजर आएंगे तो वहीं जैकलीन फर्नांडीज भी फिल्म में जेसिका बनकर एक्शन का जलवा दिखाएंगी। सलमान ने तो पहले ही ‘रेस-3’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। आज सलमान ने इस फिल्म से जैकलीन फर्नांडिज का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। इस लुक को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा ,”जेसिका : रॉ पॉवर”। “रेस-3 इस ईद”।
Jessica: Raw power . #Race3 #Race3ThisEid @Asli_Jacqueline @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/YwxSN78QYm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 20, 2018
एक्शन भरे अंदाज में जैक्लीन
फिल्म ‘रेस-3’ में सलमान खान के किरदार का नाम सिकंदर है तो वहीं फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज के किरदार का नाम जेसिका रखा गया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में जैकलीन भी सलमान की तरह ही एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ‘रेस-3’ में सलमान और जैकलीन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Is hafte milata hoon #Race3 ki family se … mera naam hai Sikander. Selfless over selfish . #Race3ThisEid @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/FAP4FAQkoc
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2018
इसके अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, साकिब सालेम, डेजी शाह, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। सलमान खान जल्द ही आबु धाबी में इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। वहां 35 दिनों तक फिल्म की शूटिंग चलेगी। फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी कर रहे हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.