आजकल सफलता के आइकॉन बन चुके सुपरस्टार सलमान खान और निर्माता सुभाष घई द्वारा निर्मित फिल्म ‘हीरो’ का नया पोस्टर पब्लिक के सामने आ गया है। हालांकि पोस्टर में ऐसा कुछ खास नजर नही आ रहा है। सलमान खान ने ट्विटर पर यह पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी नजर आ रहे हैं। सलमान ने ट्वीट किया कि 11 सितंबर के लिए तैयार रहिएगा।
#HeroPoster2 for you… 11th Sept. ke liye taiyaar rehena pic.twitter.com/8gELkorvxM
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 18, 2015
अब तक फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज़ हो चुके हैं और सबमें सूरज और अथिया का लुक सेम हैं। फिल्म के दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं और उनमें सूरज और अथिया दोनों ही कमाल के लग रहे हैं।