फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म ‘लाल रंग’ में गाना गाते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ में ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाना गाया था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म ‘लाल रंग’ में पाशर्व गायन करते हुए दिखाई देंगे सॉन्ग का टाइटल है ‘प्यार में’, फिल्म में ये गीत रणदीप व अक्षय ओबेरॉय पर फिल्माया जाएगा। रणदीप और सलमान खान के बीच अच्छी खासी मित्रता है सूत्र बताते हैं कि रणदीप ने सलमान ने गाने के लिए रिक्वेस्ट की थी और सलमान ने रणदीप की बात मानते हुए फिल्म के लिए गाने का फैसला किया।
बता दें कि सईद अहमद अफजल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।