सफल डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अपनी को-स्टार सोनम कपूर को फिटनेस से जुड़े कुछ टिप्स देते देखा गया है ।
सलमान और सोनम ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही कैमरा ऑफ होता, और डायरेक्टर कट बोलते थे तो वे दोनों फिटनेस टिप्स शेयर करने लगते। शॉट्स के बीच सलमान लगातार सोनम को फिटनेस टिप्स दे रहे थे। बकौल सूत्र, सलमान और सोनम आजकल साथ ही वर्कआउट भी करते हैं।