बिग बॉस में सलमान खान के डॉयलॉग्स भी हर दिन शो की टीआरपी बढ़ाते हैं और लोगों को उन पर गर्व करने का मौका देते हैं। बिग बॉस में सलमान के डॉयलॉग्स लिखने वाले की भी तो तारीफ होनी चाहिए। सलमान कंटेस्टेंट्स से बात करते हों या शो पर जो कुछ भी कहते हैं, वह सब लिखने वाले राइटर हैं किरण कोटरियाल। सलमान जब भी स्टेज पर रहते हैं तो किरण उन्हें ईयरपीस के जरिये बताते रहते हैं कि सलमान को कब कब क्या बोलना है। यानी लिखने वाले की भी कद्र होनी ही चाहिए और उनको भी वही सम्मान मिलना चाहिए जिसके वो हकदार होते हैं। हमारे ख्याल से शो के आखिर में सबको सामने लाना चाहिए और बताना चाहिए कि किसका क्या योगदान है।
बिग बॉस में इनके लिखे डॉयलॉग्स बोलते हैं सलमान खान
1 min
