बॉलिवुड के दबंग सलमान खान इन दिनोंं शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से जूझ रहे हैं। खबर है कि खुद सलमान खान इस बात की पुष्टि का चुके है। सल्लू भाई इन दिनों निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन वो शूटिंग के दौरान अपने डायलाॉग याद नही रख पा रहे हैं। वह बार-बार अपने डॉयलाग भूल जाते हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म के डायलॉग उतने आसान नही हैं, जितने उनकी बाकी एक्शन फिल्मों के थे इसलिए इस फिल्म के डायलॉग्स सलमान के लिए चेैलेंज की तरह हैं। शूटिंग के दौरान आ रही अब इस समस्या को सुलझाने के लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या और उनके असिस्टेंट ने कैमरे के ऊपर बोर्ड लगाकर उस पर डायलॉग्स लिख दिए हैं, जिससे सलमान को कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ सोनम कपूर मुख्य भूमिका में है।