बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए फीस सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। सूत्रों की मानें तो उन्होंने वाईआरएफ के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के लिए मुनाफे का सौदा किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कुल लागत निकालने के बाद मुनाफे का बंटवारा फिल्म के निर्माताओं को सलमान खान के बीच किया जाएगा।
‘सुल्तान’ की कुल लागत 100 करोड़ है और इसमें सलमान खान की फीस अभी शामिल नहीं की गई हैं। मायानगरी में चर्चा है कि ये फिल्म कुल मिलाकर 300 करोड़ का मुनाफा करेगी जिसमें से फिल्म की लागत निकालने के बाद फिल्म निर्माताओं को सीधा 200 करोड़ रूपे का मुनाफा होगा। अगर ऐसा वाकई होता है तो सुल्तान पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें हीरो को 100 करोड़ रूपए का मुनाफा होगा।
वैसे आपको बता दें कि सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े जरूर गाड़ती हैं जिससे फिल्म के निर्माताओं को भी काफी मुनाफा होता है। इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग पूरी कर ली गई और ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज सिनमाघरों में दस्तक देगी।