बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान की शादी हमेशा ही बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी रहती है। सलमान खान का नाम हमेशा ही बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। लेकिन सूत्रों की माने तो सलमान खान 2016 के अंत शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते है। संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ ऐसे नाम हैं जिनसे सलमान खान के रोमांस की खबरें हमेशी ही चर्चा में बनी रहती है।
लेकिन इस बार उनका नाम ‘विदेशी गर्लफ्रैंड’ लूलिया वंतूर के साथ ज़ोडा जा रहा है। सूत्रों की माने तो सलामन खान की मां सुशीला चरक अब बीमार रहने लगी हैं इसलिए उनकी इच्छा है कि उनके बेटे सलमान की शादी हो ।