फिल्म किक का गाना ‘डेविल’ फिल्म के निर्देशक ने रेजिस्टर करवा लिया है। फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियावाला ने अभी तक इस बात पर कोई बयान नहीं दिया है कि लेकिन बॉलीवुड में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है कि जल्द ही किक का सीक्वल एक नये नाम से फ्लोर पर होगा। और इस फिल्म का नाम होगा ‘डेविल’।
अगर खबरों की मने तो इस फिल्म में डेविल की भूमिका भी सलमान खान ही निभाएंगे।साजिद के अनुसार, यह काफी आकर्षित करने वाला शब्द है, लिहाजा यह एक हिट टाइटल साबित होगा। तो चलिए यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की सलमान डेविल बनेगे या नही.