बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इसी हफ्ते यानि 5 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले फिल्म के सामने एक मुश्किल आ गई है। दरअसल, फिल्म के नाम को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता को फिल्म के नाम से आपत्ति है। उनका कहना है कि इस टाइटल से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। दाखिल की गई याचिका में फिल्म का नाम बदलने की गुजारिश की गई है।
A PIL was moved in Delhi HC, today, against Salman Khan's upcoming movie 'Bharat'. The petition says that the title of the film is in violation of Section-3 of Emblems & Names Act ( Prevention of Improper Use). according to which word 'Bharat' can't be used for commercial purpose pic.twitter.com/p3DRc4sIfg
— ANI (@ANI) May 30, 2019
याचिकाकर्ता का कहना है, सलमान की फिल्म का नाम सेक्शन 3 प्रतीक और नाम के (अनुचित उपयोग की रोकथाम) अधिनियम का उल्लंघन है। इस अधिनियम के अनुसार ‘भारत’ शब्द का उपयोग प्रोफेशनल और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता। फिल्म रिलीज से 4 दिन पहले हाईकोर्ट में याचिका जाना डायरेक्टर के मुश्किल खड़ी कर सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अली अब्बास जफर या सलमान खान का कोई बयान नहीं आया है।
बता दें, कि इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ईद के मौके पर यानी पांच जून को रिलीज होगी। फिलहाल सलमान और कटरीना ज़ोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाईजान के फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.