बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में गवाह और अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे ने कोर्ट को बताया कि सलमान खान ने शराब नहीं पी रखी थी. हालांकि, सलमान खुद कोर्ट में पेश नहीं हो सके. अब कोर्ट ने सलमान को 24 और 25 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि 28 सितंबर, 2002 में मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में सलमान के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है, जिसमें दस साल की कैद का प्रावधान है.
सलमान के बचपन के दोस्त चिक्की पांडे ने बुधवार को सत्र न्यायाधीश डीएब्लू देशपांडे की अदालत में कहा, ‘मैं दुर्घटना के दूसरे दिन सुबह नौ बजे सलमान खान से उनके घर में मिला था. मैंने उन्हें गले भी लगाया था, लेकिन शराब की गंध नहीं आ रही थी.’ चंकी के मुताबिक अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के पास आमतौर पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलती हैं.