बॉलीवुड में बायोपिक के साथ बायोग्राफी का भी चलन शुरू हो गया पहले ऋषि कपूर ने अपने जीवन की कहानी बताई फिर करन जौहर ने भी अपनी आत्मकथा दुनिया के साथ साझा की अब इस लिस्ट में 70 के दशक की हिट हिरोईन आशा पारेख का नाम भी जुड़ गया है। आशा भी जल्द अपनी बायोग्राफी यानि अपनी कहानी जल्द दुनिया को बतायेंगी। आशा की इस किताब का नाम है ‘द हिट गर्ल’ होगा इस किताब में आशा पारेख के जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा होगा। आपकों बता दें की इस किताब को सलमान लॉन्च करेंगे। इस किताब को सलमान 10 अप्रैल को दिल्ली में लॉन्च करने वाले है। ‘द हिट गर्ल’ में आशा पारेख ने अपने जीवन से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। आशा पारेख की यह ऑटोबायोग्राफी 260 पेज की है। किताब को आशा ने लेखक खालिद मोहम्मद के साथ मिलकर लिखी है।
इस बारे में आशा पारेख ने बताया कि ‘अपने जीवन के बारे में लिखा है कि अभिनय के अलावा और क्या-क्या चीजें की। इसकी पूरी जानकारी होगी। मेरा दिलीप कुमार के साथ बहुत मन था काम करने का। यह मेरी दिली इच्छा थी जो पूरी नहीं हो पाई है। मुझे ‘जबरजस्त’ फिल्म में मौका मिला था उनके साथ काम करने का, लेकिन वह फिल्म बंद हो गई थी। काम करने का अवसर नहीं मिला तो दुःख तो होता ही है। किताब में मैनें सीरियल, टेलीविजन और सेंसर बोर्ड के बारे में भी लिखा है। सदाबहार अभिनेत्री आशा पारेख ने शम्मी कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म का नाम ‘दिल देके देखो’ था जो कि 1959 में आई थी आशा पारेख ‘कटी पतंग’, ‘प्यार का मौसम’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘जिद्दी’, ‘मेरे सनम’ जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुकी हैं।