फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान की भूमिका निभाते वक्त आमिर के कंधे में आई चोट के बारे में सुनकर सलमान खान ने चिंता जताई है। इसके बावजूद सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में एक्शन दृश्यों के लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
सलमान ने कहा, ‘मैं फिल्म में डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं करूंगा…मैं कोशिश करूंगा कि एक्शन दृश्य खुद कर पाऊं। मुझे इसके लिए शक्तिशाली बनने की जरूरी है…जो काफी कठिन है। अभी मेरा वजन 88 किलोग्राम है और मुझे इसे 94 करना है और उसके बाद वापस अपना वजन 70 किलो करना होगा है। निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘सुल्तान’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी।