साल 2010 में आई अमीश त्रिपाठी की मशहूर किताब ‘मेलूहा के मृत्युंजय’ की लोकप्रियता को देखकर करण जौहर ने इसको अपनी फ़िल्म के लिए स्क्रिप्ट के तौर पर चुन लिया था. इस फ़िल्म को पिछले साल दिसंबर में शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन फ़िल्म के हीरो चुने गए ऋतिक रोशन की वजह से ये फ़िल्म लटकी रही.ऋतिक की ब्रेन सर्जरी और फिर ‘बैंग बैंग’ की वजह से वो इस फ़िल्म के लिए वक्त नहीं निकाल सके.
अब लीड रोल के लिए सलमान ख़ान का चयन किया गया है.
फ़िल्म के निर्देशक करण मलहोत्रा ने पिंक विला पोर्टल को बताया, “लीड रोल यानी शिव के लिए सलमान ख़ान को फ़ाइनल कर लिया गया है और फ़िलहाल पार्वती की तलाश जारी है, जल्द ही फ़िल्म फ़्लोर पर होगी.”